उमरिया 19 मई- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में किल कोरोना 3 अभियान के तहत सर्वे का कार्य डोर टू डोर किया जा रहा है। जिसमें जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश उमरिया के पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर के द्वारा जिला समंवयक शिवशंकर शर्मा के मार्गदर्शन पर कोरोना वालंटियर्स चला रहे प्रतिदिन अभियान।कोरोना वालंटियर्स हिमांशू तिवारी द्वारा विभिन्न बस्तियों में स्वास्थ सर्वेक्षण किया जा रहा जिसमें शरीर के तापमान की जाँच,ऑक्सीजन की जाँच,वैक्सीनेशन की जानकारी,कोई भी लक्षण दिखने पर कोरोना की जाँच कराना । जानकारी देते हुए अभियान चलाया जा रहा है।
सभी वालंटियर्स द्वारा घर घर जा कर लोगो की जांच , टीकाकरण की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान सर्दी, खांसी, बुखार से संभावित मरीजों को हॉस्पिटल पर जांच करवाने लिए भी जागरूक किया जा रहा है, एवं कोविड 19 के पालन करने, मास्क का उपयोग करने, हाथो को सेनेटाईज करने, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखने की समझाईश दी गई।इस अभियान में कोरोना वालंटियर्स नितिन बशानी, हिमांशू तिवारी,इनायत अहमद, कैलाश गुप्ता,राहुल चंद्रवंशी, विनय सोनी,पारस सिंह,शनि बंजारे, एवं सभी उपस्थित रहे।
सवांददाता: कंचन साहू