शहडोल। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने सभी नगर वासियों से निवेदन किये है कि समाचार पत्रों मीडिया या सोशल मीडिया में कोरोना संक्रमित आंकड़ों की गिरावट को सुन पढ़कर हम सभी लापरवाह ना हो। शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कटारे ने यह भी कहा कि अभी कोरोना हमसे दूर नहीं बल्कि हमें सजग रहने की जरूरत है ताकि यह बीमारी दुबारा ना आ सके इसलिए हम धीमे-धीमे सजग रहकर सावधानी बरतकर लगातार मास्क, सैनिटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही शासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करे जिससे हम एवं हमारा परिवार सुरक्षित रह सके। शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कटारे ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा अपने घरों में रहकर ही इस बीमारी को दूर भगा सकते हैं, कोरोना की जंग जीत सकते हैं पर यदि हमने लापरवाही की तो इसका खामियाजा हमें बहुत ही बड़े रूप में भुगतना पड़ेगा, लॉकडाउन जब भी खोला जाए तो सभी बहुत ही संयम के साथ घरों से निकलें और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखेंगे। यह दौर हमारे लिए बहुत ही कठिन दौर है मध्यम वर्गीय परिवार हो या निम्न परिवार सभी इस संकट के दौर में बहुत ही दिक्कतों को महसूस कर रहे हैं परंतु एक बार यदि हमारा जीवन सुरक्षित हो जाएगा तो आगे हम किसी तरह से जीविकोपार्जन कर अपना जीवन व्यतीत कर लेंगे। शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने यह भी कहा कि इस महामारी बीमारी के दौरान सभी के सामने कुछ ऐसे भी नजारे देखने को मिले जिससे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अफसोस भी होता है। इस बीमारी के वजह से जिस तरह सगे संबंधी रिश्ते, नाते दूर हो रहे हैं लगातार सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है इतना ही नहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी प्रकाश में आई है की चार कंधों की तो बात छोड़िए उनका अंतिम दर्शन भी नहीं, ऐसे में सुरक्षित जीवन हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। श्रीमती कटारे ने पुनः सभी से करबद्ध अपील करते हुए कहा कि आप अपने घरों में सजग बने रहें, अपने आप को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि नगरवासी एवं आमजन से सुरक्षित रह सकें, आप स्वस्थ रहें, खुश रहे, यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना है।
सवांददाता: संदीप साहू