सीतापुर: पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद से लेखपाल मस्त हैं, जनता त्रस्त

जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रिख के कुछ लेखपाल इतने लापरवाह हो गए हैं कि वह आय जाति निवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाना अभी जायज नहीं समझ रहे हैं एक तरफ सरकार दरोगा भर्ती निकाल कर भर्ती कराना चाहती है तो वही कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री जी 2 महीने का राशन निशुल्क देना चाहते हैं तो कुछ स्टूडेंट विद्यार्थी एडमिशन लेने के लिए पहले से निवास बनवाने के लिए आवेदन कर चुके हैं, एक महीने से जादा हो गया है आवेदन किए हुए लेकिन अभी तक आय जाति निवास पर रिपोर्ट लगाना उचित नहीं समझते हैं लेखपाल महोदय जी, देशराज ग्राम भैसासुर के रहने वाले हैं जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आय प्रमाण पत्र के आवेदन किया था 19 अप्रैल 2021 को मगर अभी तक उनका आवेदन पेंडिंग जा रहा है,

वही मछरेहटा के रहने वाले नवल किशोर का कहना है कि हमने कई फार्म भरे हैं जो 15 से 25 दिन हो गए हैं अभी तक पेंडिंग पड़े हैं आज नवल किशोर ने अनिल सहज जन सेवा केंद्र अटवा मैं अपना दर्द बयां किया जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से तहसीलदार से विनम्र निवेदन किया है कि जो आवेदन पेंडिंग है उनमें रिपोर्ट लगवाने की कृपा करें, कस्टमर दुकानदार के पास लगातार जाते हैं और उन्हें निराशा मिलती है इसलिए दुकानदारों के सामने भी समस्या है क्योंकि तहसील से प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट नहीं लग पा रही है इस वजह से कस्टमर सहज जन सेवा केंद्र के संचालकों को ताने मार कर चले आते हैं l

पत्रकार: ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य