पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों को यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश*। पीलीभीत पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर के निर्देशानुसार आज दिनांक 16.05.21 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को थाना पर बुलाकर मीटिंग ली गई तथा कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गई। पीआरवी पुलिस कर्मियों को बताया गया कि उनको किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित किया जाये जिससे उनकी समस्या का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात समस्त पुलिस कर्मचारियों से निरंतर संवाद करते रहने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर अपने स्तर से निस्तारित करने तथा स्वंय के स्तर से समस्या का निस्तारण न होने की दशा में पुलिस अधीक्षक महोदय अविलंब अवगत कराने के निर्देश दिये ।
रिपोर्ट :फूलचंद राठौर पीलीभीत