पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का करियर कई उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कम उम्र में शानदार शुरुआत के बाद उनपर बैन लगा. उन्होंने फिर वापसी की लेकिन 29 साल की उम्र में ही मोहम्मद आमिर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने पीसीबी (PCB) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. आमिर अब दूसरे रास्ते क्रिकेट में वापसी चाह रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद से ही आमिर लंदन में रह रहे हैं और खबरों की माने तो वह वहां नागरिकता लेने के बारे में सोच रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो वह आईपीएल (IPL) में भी नजर आ सकते हैं.
सोमवार को उन्होंने कहा था कि अपने प्यारे देश के लिए खेलने से रिटायर होना कोई आसान कदम नहीं है. मैंने इस फैसले के बारे में बहुत सोचा और अपने करीबी लोगों से बात की और उसके बाद ही मैं इस फैसले पर पहुंचा.’ उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलते हुए उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा था,जिसके वह हकदार थे. आमिर के आलोचकों ने कहा कि उन्होंने अपने देश के लिए खेलने के बजाय फ्रेंचाइज़ी लीगों को प्राथमिकता दी.
6-7 साल क्रिकेट खेलना चाहते हैं मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने कहा कि वह अगले 6-7 साल तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उ्होंने कहा, ‘मैं अभी लंबे समय तक इंग्लैंड में रहने वाला हूं. मैं यहां क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अगले 6-7 साल और खेलना चाहता हूं. देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही बड़े होंगे और यहीं शिक्षा लेंगे. ऐसे में मैं यहां लंबे समय तक रहूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.’ आमिर ने आगे कहा, ‘मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही पढ़ाई करेंगे और यही पले-बढ़ेंगे इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि मैं यहां लंबा समय बिताने वाला हूं. अभी मैंने नहीं सोचा है कि आने वाले समय में मुझे क्या अवसर प्राप्त होते हैं और क्या संभावनाएं सामने आती हैं जब भविष्य में मुझे ब्रिटिश नागरिकता हासिल होती है.’
आईपीएल पर साफ तौर पर नहीं दिया जवाब
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं है, ऐसे में अगर आमिर को ब्रिटिश नागरिकता हासिल होगी तो वह आईपीएल खेलने के लिए क्वालिफाई माने जाएंगे. आईपीएल खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अभी भविष्य की योजनाओं के बारे में नहीं सोच रहा हूं. एक बार जब मुझे यहां की नागरिकता मिल जाएगी तो चीजें बदल जाएंगी. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट के अलावा 61 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले. उन्होंने वनडे में 81 और टी 20 में 59 विकेट चटकाए हैं. आमिर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में खेला था