कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया IPL , बाकी बचे मैच नहीं खेल पायेंगे इंग्लिश क्रिकेटर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को 29 मैचों के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है। इस टी20 लीग के बचे हुए 31 मैच कब और कहां खेले जाएंगे, इसको लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के लिए एक बुरी खबर है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेना काफी मुश्किल हो सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जून के बाद शेड्यूल काफी व्यस्त है और अगर आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल नए सिरे से आयोजित होते हैं, तो इंग्लैंड के क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने यह जानकारी दी।
आईपीएल बायो बबल में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद इस टी20 लीग को 4 मई को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। अब इसे या तो सितंबर के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले या नवंबर के बीच में आयोजित किया जा सकता है। इंग्लैंड के टॉप क्रिकेटर दोनों समय व्यस्त होंगे। उन्हें सितंबर और अक्टूबर में बांग्लदेश जाना है जबकि टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद एशेज सीरीज खेली जाएगी।जाइल्स ने कहा, ‘हमारा एफटीपी शेड्यूल काफी व्यस्त है। पाकिस्तान और बांग्लादेश का दौरा है।’ आईपीएल की अलग-अलग टीमों में इंग्लैंड के 11 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
जाइल्स ने कहा ,’हमें नहीं पता कि आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल क्या होगा और ये कब और कहां होंगे । इस सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों से हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है।’
उन्होंने कहा
‘हमें टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद एशेज सीरीज खेलनी है। अपने खिलाड़ियों के कार्यभार का भी ध्यान रखना है।’
जाइल्स ने इन सुझावों को खारिज किया कि ईसीबी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है, जिसने पहले कहा था कि आईपीएल खेलने के कारण उसके खिलाड़ी जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं। जाइल्स ने कहा, ‘न्यूजीलैंड का सिनेरियो अलग था। उस सीरीज का शेड्यूल जनवरी के आखिर में बना था और तब तक खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए एनओसी लेटर मिल चुके थे।’