रायबरेली: स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशासन ने लिया जायजा, साफ-सफाई के दिए निर्देश !

सतांव- (रायबरेली) ! रायबरेली जिले के विकासखंड सतांव के थाना गुरबक्श गंज स्थित सुल्तानपुर खेड़ा गांव में उप जिला अधिकारी सदर अंशिका दीक्षित और तहसीलदार सदर अमिता यादव स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर सुल्तानपुर खेड़ा गांव पहुंची। साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का जायजा लिया जिसमें बड़ी संख्या में करोना वायरस के सैंपल लिए गए। विदित हो कि कुछ सप्ताह पहले 17 लोगों की मौत की भी जांच पड़ताल की गई इस दौरान जानकारी देती हुई अंशिका दीक्षित ने कहा कि जांच पड़ताल में अधिकतर मौतें सामान्य बीमारी हुआ दुर्घटना से हुई, सिर्फ दो मौतें कोरोनावायरस की इलाज के दौरान लालगंज रेल कोच फैक्ट्री स्थित एल-2 हॉस्पिटल में हुई।जबकि संपूर्ण सुल्तानपुर खेड़ा गांव को सील कर चारों तरफ आवागमन बंद कर दिया गया है, जिससे अन्य गांवों से संपर्क टूट गया हैं।