प्रयागराज – थाना मांडा पुलिस द्वारा शादी समारोह में मास्क का प्रयोग न करने व आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम कर 150 – 200 की भीड़ इकट्ठा करने पर महामारी अधिनियम वाद किया गया दर्ज,


प्रयागराज – थाना मांडा के बेलहा कला गाँव में 9/10/05/2021 को सर्वजीत मौर्य पुत्र निब्बूलाल थाना मांडा प्रयागराज अपनी लड़की के शादी में कोविड 19 महामारी के नियमो का उलंघन कर आर्केस्ट्रा पार्टी का प्रोग्राम कर 150-200 लोगों की भीड़ इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिङ्ग का उलंघन करते हुए मास्क का भी प्रयोग नही किया गया था बर्तमान समय में कोविड 19 को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के जारी निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रयागराज व पुलिस उपमहानीरिक्षक/ बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक यमुनापार तथा क्षेत्राधिकारी मेजा के आदेश के अनुपालन में थाना मांडा द्वारा गठित टीम उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, हे0का0 चंद्रकांत सेंगर, का 0 सुमित सिंह चाहर, का0 शानू मिश्रा आदि ने मौके पर पहुँच कर कोविड 19 महामारी के संबंध में एकत्रित लोगों को जागरूक करते हुए तथा आरोपी को उसके द्वारा किए गए कृत्य से अवगत कराते हुए महामारी अधिनियम थाना मांडा मे पंजीकृत किया गया l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858