रायबरेली: आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूरों को गेट पास न देकर परियोजना की कंस्ट्रक्शन कंपनी कुठाराघात कर रही

ऊंचाहार। कोरोना महामारी के बीच आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूरों को गेट पास न देकर परियोजना की कंस्ट्रक्शन कंपनी कुठाराघात कर रही। जिससे मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। मजदूरों ने कोतवाली मे तहरीर देकर गेट पास दिलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि क्षेत्र के हजारों की संख्या मे मजदूर एनटीपीसी परियोजना मे काम करते हैं। जिससे उनका जीविकोपार्जन होता है। मजदूरो ने परियोजना की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप गेट पास न देने का आरोप लगाया है। जिससे मजदूर काम पर नही जा पा रहे हैं। मजदूर शिवबरन मौर्य, दिलशेर, बलराम,राज कुमार, राजेश कुमार, जिया लाल हरिश्चंद्र, शमशेर, पप्पू व राजदेव का आरोप है कि कंपनी का ठेकेदार खाते मे भेजी गयी मजदूरी का आधा पैसा जबरन वापस करा लेता है। मार्च महीने मे हम लोगो ने पैसा वापस नही किया। जिससे वह गेट पास नही दे रहा है। काम न मिलने से हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गये हैं। मामले की शिकायत कोतवाली मे की गयी है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। दोनो पक्षों को बुलाया गया है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।