बाराबंकी:जनपद बाराबंकी में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दरियाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी विधायक निधि से बाराबंकी में 25 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाने के लिए कहा है. जिससे कि बाराबंकी जनपद के लोगों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके.
दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा का कहना है कि कोविड-19 महामारी ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. ऐसे में लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान और लाचार नजर आ रहे हैं. इसीलिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी विधायक निधि से बाराबंकी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य की हर पीड़ित परिवार तक समय से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके और वह अपने परिवार के साथ सकुशल रहे.
इस दौरान विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस महामारी के समय में वह अपने घरों में सुरक्षित रहे जरूरी काम होने पर ही घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकले.
अंकित यादव