उमरिया : जिले में दिखा कोरोना कर्फूय का असर

उमरिया 9 मई – कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सजीवं श्रीवास्तव के द्वारा संपूर्ण जिले में रविवार को संपूर्ण कोरोना कर्फूयघोषित किया गया था, जिसका असर देखने को मिला। इस दौरान जरूरत मंद दुकानों को छोडकर अन्य शेष दुकाने बंद रही। जिले के चंदिया,उमरिया ,मानपुर ,करकेली,नौरौजाबाद ,पाली ,मंगठार,घुनघुटी से मिले संपूर्ण कोरोना कर्फूय पूर्णतया सफल रहा है सड़कों पर आवागमन न के बराबर है । जिले के चंदिया में कोरोना कर्फूय का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा ंिसह द्वारा जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन में पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी और मोबाइल बंद जेल के साथ तैनात होने से सड़कों मे आने जाने वाले लोग नजर नही आए। पाली मे पुलिस ने सड़कों मे अतिआवश्यक कार्य नहीं होने के बाद घूमने का प्रयास करने वालो को उठक बैठक लगवाने के साथ अर्थ दंड से भी दंडित किया । चंदिया से मिले समाचार अनुसार पुलिस की मुस्तैदी से लाकडाउन का सफल क्रियान्वयन देखा गया। मानपुर मेे बाजार बंद रही।

पत्रकार : कंचन साहू