रायबरेली :एनटीपीसी ने कीया पत्रकारों तथा हाकरों का सम्मान



ऊंचाहार/ रायबरेली : एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना ने जिला प्रशासन के साथ मिल कर कोविड 19 को ऊंचाहार में पैर पसारने नहीं देने की दिशा में कार्य कर रही है l रोजाना सामुदायिक विकास के कार्य के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर , पम्पलेट के साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से उन्हे कोविड 19 के प्रति आगाह किया जा रहा है l
एनटीपीसी ऊंचाहार ने ऊंचाहार प्रैस क्लब से संबंधित पत्रकार बंधु जो इस महामारी में भी लोगो तक सच्ची खबर पहुंचाने के लिए जी जान से जुटे हुए है ऐसे ही पत्रकार तथा घर घर तक अखबारों की प्रति पहुँचने वाले हाकरों को एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा सम्मानित किया गया l
इस दौरान परियोजना प्रमुख भोला नाथ ने कहा कोरोनावायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का विकराल रूप नियंत्रण में आने की बजाय अधिक विकराल होता जा रहा है। कोरोनावायरस के खिलाफ पूरे देश में ‘जंग’ जारी है। संकट के इस दौर में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए तमाम पत्रकार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और कोरोना को लेकर रिपोर्टिंग भी कर रहे हैं। ऐसे में कई पत्रकारों के कोरोनावायरस की चपेट में आने से मौत की खबरें भी सामने आई हैं और तमाम पत्रकार विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इसके उपरांत भी आप लोग सच्चाई से पूर्ण खबरों को हमलोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है l
इस दौरान ऊंचाहार टीम द्वारा प्रैस क्लब के सभी कार्यकर्ताओं तथा हाकरों के लिए साबुन,मास्क , सेनिटाइजर आदि का वितरण परियोजना प्रमुख भोला नाथ तथा वंदना चतुर्वेदी अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया l
इस दौरान कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया तथा एनटीपीसी कर्मचारियों ने बताया कि किस प्रकार स्वच्छता अपना कर कोविड 19 से बचा जा सकता है l लोगों को सोश्ल डिस्टन्सइंग के महत्व के बारे में भी बताया l