मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने हर विरोधी का डटकर सामना किया. उससे अकेले भी लोहा लिया. टीम पर संकट मंडराता तो हिंदुस्तान विराट कोहली की तरफ देखता. और, इस भरोसे पर वो खरे भी उतरते. वो क्रीज पर विरोधी टीम के सामने दीवार बनकर खड़े हो जाते. लेकिन, इस बार हालात अलग हैं. विरोधी नया है. मुकाबला बैट और बॉल का न होकर मेंटल टफनेस और बुलंद हौसले का है. इस बार विराट कोहली की जंग कोरोना वायरस से है.
उधर BCCI ने IPL 2021 को टालने का फैसला किया और इधर टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम RCB के कप्तान विराट कोहली ने उससे मिले खाली समय को भुनाने का प्रण लिया. कप्तान कोहली ने बिल्कुल भी वक्त न जाया करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी है. वो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. विराट ने पहले भी मुश्किल वक्त में देश के लोगों की मदद की है और अब जब कोरोना का खतरा सिर चढ़ चुका है तो भी वो आगे आए हैं.
भारतीय टीम के कप्तान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में युवा सेना के साथ हाथ मिलाया है. विराट को युवा सेना के लीडर राहुल एन. कनाल के साथ बात करते और कोरोना से मुकाबले की रणनीतियां तैयार करते देखा गया. इस मुलाकात की तस्वीरें भी राहुल एन कनाल ने शेयर की है, जिससे ये पता चलता है कि IPL 2021 के टलने के बाद विराट कोहली कोरोना से जंग में किस कदर जुटे हैं. राहुल एन कनाल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “अपने कप्तान से मिला. कोरोना के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई छेड़ी है, उसे देख उनके लिए सम्मान और प्यार बढ़ गया है. हम दुआ करते हैं कि उनकी कोशिशें रंग लाए.” विराट कोहली इन तस्वीरों में बिल्कुल कैजुअल लुक में हैं. उन्होंने सोशल डिस्टेंशिंग का भी खास ख्याल रखा है. IPL 2021 के टलने के ठीक बाद की विराट कोहली की ये तस्वीर सुर्खियों में बनी हुई है.
क्रिकेट मैच में विरोधी चाहे कैसा हो, वो कितना ही ताकतवर क्यों न हो, विराट कोहली ने उसे हराकर भारत को जीत दिलाई है. उम्मीद है कि कोरोना नाम के विरोधी के खिलाफ भी वो अपनी जीत का डंका बजवाने में कामयाब होंगे. IPL 2021 भी कोरोना की वजह से ही टला. इसमें शिरकत कर रहे खिलाड़ी जब अचानक से ही एक के बाद एक संक्रमित होने लगे तो BCCI को ये कदम उठाना पड़ा. पहले KKR के 2 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे उसके बाद सनराइडर्स हैजराबाद और दिल्ली कैपिटल्स कैंप से भी खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आई.टूर्नामेंट के 14वें सीजन में विराट कोहली की कमान में RCB दमदार प्रदर्शन करती दिख रही थी. BCCI ने जब कोरोना के चलते IPL को स्थगित किया तब विराट कोहली की RCB पॉइंट्स टैली में तीसरे नंबर पर थी.