रायबरेली: आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर कर्मचारी यूनियने चिंतित



लालगंज-रायबरेली। रेलकोच फैक्ट्री के कर्मचारियों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं से चिंतित कर्मचारी यूनियनों ने जांच कराने की फैक्ट्री प्रबंधन से मांग की है। बताया गया है कि अब तक आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों व उनके परिजनों ने फैक्ट्री के आवासीय परिसर में आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें अभी हाल में सीनियर टेक्निीशियन रूफ सेक्शन नरेश पाल ने 23 अप्रैल को उस समय आत्महत्या की जब वह ड्यूटी से वापस आया और अपने आवास में फांसी के फंदे से लटक गया। इसके पूर्व 23 अप्रैल को सीनियर टेक्निीशियन प्रवीन की बहन अंजली ने आत्महत्या की। वहीं 13 जनवरी को एसउसई विश्वजीत ने भी आत्महत्या की थी। इसी प्रकार कई आत्महत्या के मामलों के आने के बाद आवासीय परिसर में परिवारों के साथ जीवनयापन कर रहे कर्मचारी व उनके परिजन भयभीत हैं। कर्मचारी यूनियनों ने प्रबंधन से आये दिन हो रही आत्महत्या की घटनाओं की जांच की मांग की है। एमसीएफ मजदूर संघ के नेता आदर्श सिंह बघेल व सुशील गुप्ता नें कहा कि रेल कर्मचारियों में बढ़ती आत्महत्या के कारणों का पता लगा कर उनकी रोक थाम के लिए कार्रवाई