अमेरिका ने घोषणा की है कि वो अफगानिस्तान में चले सबसे लंबे युद्ध को खत्म कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगान से अमेरिकी सेना की अंतिम टुकड़ी को बुलाने का आदेश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ”जैसा कि हम अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने जा रहे हैं। अमेरिका अफगानिस्तान अपने सैनिकों की अंतिम टुकड़ी को वापस बुला रहे हैं। अब अल कायदा वहां लगभग खत्म ही हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी अमेरिका उन आतंकवादी समूहों के खतरे को लेकर हमेशा सतर्क रहेगा, जो दुनिया भर में एक कैंसर की तरह थे।” अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ये बयान ओसामा बिन लादेन की 10वीं बरसी पर दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ”अमेरिका भविष्य में अफगानिस्तान में किसी भी खतरे और धमकी पर नजर बनाए रखेगा। हमे जैसे ही किसी खतरे का अंदेशा होगा, हम उसको रोकेंगे। हम अपने देश और मातृभूमि के साथ ही विश्व भर के बाकी देशों के साथ मिलकर आतंकवादी समूहों का मुकाबला करते रहेंगे और ये हमेशा जारी रखेंगे।”
ओसामा बिन लादेन की 10वीं बरसी पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ”वो एक ऐसा पल था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने ओसामा बिन लादेन का नरक के द्वार तक उसका पीछा किया और उसे पकड़ने में सफल रहे। 9/11 में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया था, हमने उन सभी लोगों से किया अपना वादा निभाया है। हम लोगों को कभी नहीं भूलेंगे जिन्हें हमने खो दिया। संयुक्त राज्य अमेरिका हमारी मातृभूमि पर हमला करने वालों को कभी भी माफ नहीं करेगा।”
बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में चले सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने के बारे में बात की थी। जो बाइडेन ने कहा था कि वो चाहते हैं कि अमेरिका के सभी सैनिक 11 सितंबर 2021 से पहले अफगानिस्तान से वापस आ जाएं। जो बाइडेन ने कहा था, अब अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को खत्म करने का वक्त आ गया है। बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की 01 मई 2021 की समयसीमा को बढ़ाकर 11 सितंबर कर दिया है। अमेरिका और अफगानिस्तान का ये युद्ध साल 2001 में शुरू हुआ था।