भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन खेला जा रहा है. देश में कोरोना के नये मामले हर दिन एक नया ही रिकॉर्ड बना रहे हैं, जिससे सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है. सोमवार को भारत के और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन कोरोना के खिलाफ अपने परिवार का साथ देने के लिए टूर्नामेंट से हट गए हैं. वहीं इससे पहले कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं.
सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी छोड़ रहे
सोमवार को भारत के और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ट्वीट किया कि मैं इस सत्र के आइपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरुरत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में रोक लगने के डर से यह फैसल लिया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया. आइपीएल के मैच नौ शहरों में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं.
ड्रेसिंग रूम में हो रही है कोरोना की चर्चा
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि खिलाड़ी नर्वस हैं. वे यात्रा करना नहीं चाहते हैं. राजस्थान रॉयल्स के दक्षिण अफ्रीकी क्रिस मौरिस ने कहा कि टीम बैठकों में भारत में कोरोना संकट के बारे में बात लगातार हो रही है