रायबरेली: कोरोना काल मे भी मानवता की मिसाल पेस कर रही है रेलकोच मजदूर संघ



लालगंज /रायबरेली। वर्तमान मे कोरोना जैसी महामारी के बीच जहां लोग अपने घरों मे दुबक कर बैठ गये है।वहीं लालगंज क्षेत्र की आधुनिक रेलकोच कारखाने की भारतीय मजदूर संघ मानवता का कार्य करने मे जुटी है।बीएमएस के चाहे कार्यकारी अध्यक्ष आदर्स सिंह बघेल की बात हो या महामंत्री सुसील गुप्ता की,दोनों लीडर कर्मचारियों व उनके परिजनों के प्रति पूरी सहानुभूति बरत रहे है।मजदूर संघ ने वर्तमान मे रेलकोच के दो कर्मचारियों के असमय निधन पर उनका अन्तिम क्रिया कर्म कराकर अनूठी मिसाल पेस की हैै।गौरतलब है कि गत सप्ताह रेलकोच कर्मी नरेस पाल की जरिये फांसी मौत हो गयी थी।पुलिस शव को पीएम के लिये ले गयी थी।पीएम के पहले पांच लोगों के साइन से पंचनामा भरा जाता है लेकिन कोरोना के भय से कोई कर्मचारी जाने को तैयार नही हुआ।मृतक के भाई मदन पाल रेलकोच कर्मी की सूचना पर एमसीएफ मजदूर संघ महामंत्री सुसील गुप्ता अपने साथ मो0 अहसान,अमित साहनी व आसीस कुमार को लेकर रायबरेली अस्पताल पहुंचे जहां पंचनामे के बाद मृतक की बाडी का पीएम कराया।दूसरी घटना मे भी मजदूर संघ ने ही आगे बढकर मानवता की मिसाल पेस करते हुये मृतक रेलकोच कर्मी परमानन्द का अन्तिम संस्कार डलमऊ गंगा घाट पर कराया।वास्तव मे परमानन्द की मौत को लेकर रेलकोच कर्मी ससंकित थे।कहीं उनकी मौत कोरोना से तो नही हुयी है।जिसके कारण कोई भी कर्मचारी अन्तिम संस्कार मे सहयोग के लिये तैयार नही था।यहां भी सुसील गुप्ता ने मिसाल पेस करते हुये अपने सहकर्मी रवि कुमार व अमरदीप के सहयोग से बाडी पैक कराकर एम्ब्यूलेंस से डलमऊ घाट ले गये।वहां मृतक परमानन्द के दो भाई आ गये थे।सब लोगों ने मिलकर मृतक का अन्तिम दाह संस्कार किया।वास्तव मे कोरोना काल मे एमसीएफ मजदूर संघ लगातार मानवता का कार्य कर रही है।मजदूर संघ अध्यक्ष आदर्स सिंह बघेल वर्तमान मे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है लेकिन टेलीफोन के माध्यम से हर सम्भव सहायता के लिये तत्पर रहते है।