रायबरेली: 2 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए तहसील सभागार अधिकारियों के साथ की गई बैठक

उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने 2 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए तहसील सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई और प्रत्याशियों द्वारा मतगणना के लिए बनवाए जाने वाले एजेंटों के प्रवेश पास के संबंध में निर्देश दिए गए और क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए समय रहते तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि आज बुधवार को डलमऊ तहसील सभागार में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक की गई बैठक में 2 मई को होने वाले मतगणना के संबंध में विभिन्न प्रकार की चर्चा की गई जिसमें मतगणना से पूर्व आसपास के क्षेत्र में बैरियर लगाकर एकत्रित होने वाले भीड़ को रोका जाएगा और जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना में प्रत्याशियों द्वारा बनाए जाने वाले एजेंटों द्वारा 30 अप्रैल को विकासखंड डलमऊ कार्यालय में आधार कार्ड फोटो के साथ 72 घंटे के अंदर की कोरोनावायरस रिपोर्ट लाना होगा जिसके आधार पर मतगणना एजेंट पास जारी किया जाएगा और सख्त हिदायत देते हुए बताया कि मतगणना में किसी भी
बीमार व्यक्ति एजेंट पास नहीं जारी किया जाएगा और मतगणना के समय सुरक्षा प्राप्त कोई भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा
क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना के दौरान भारी सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी और प्रत्याशियों अपने साथ भारी भीड़ एकत्रित नहीं करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन के तहत कार्रवाई की जाएगी और और निर्देश देते हुए कहा कि विजई प्रत्याशी द्वारा किसी प्रकार का जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी ऐसा करने पर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते मतगणना के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के प्रवेश नहीं पा सकता और सामाजिक दूरी के साथ मतगणना स्थल पर प्रवेश करेगा बैठक में मौजूद विकास खंड अधिकारी कुसुमा देवी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही प्रत्याशी एजेंटों का प्रवेश पास जारी किया जाएगा
उपजिलाधिकारी डलमऊ क्षेत्राधिकारी डलमऊ तथा विकास खंड अधिकारी डलमऊ द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए गए कि समय से पूर्व मतगणना संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण करा दी जाए और मतगणना स्थल पर सैनिटाइजर और पेयजल की व्यवस्था करा दी जाए