गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ही परिवार में 5 लोगों की मौतों से मचा हड़कंप| बारी बारी कर हुई एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत|पहले मंडी समिति के लिपिक की मौत| बाद में लिपिक के परिवार वालों की मौत| मां- भाई, भाई की पत्नी और बेटे की मौत| एक ही परिवार के थे सभी लोग|
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द| कर्नलगंज के चकरौत गांव में रहता परिवार| मौतों से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा,”अविश्वसनीय! विन्रम श्रद्धांजलि
संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज विधानसभा करनैलगंज के अंर्तगत ग्रामसभा चकरौत से दिल दहल जाने वाली,अपार पीड़ा एवं अत्यंत कष्ट देने वाली शोक समाचार प्राप्त हुई है,एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की असामयिक निधन से स्तब्ध, निःशब्द,हूँ,मन अत्यन्त व्यथित है,क्षेत्र एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है!!
मृतक परिजनों में पहले क्रम मे रामू श्रीवास्तव (कर्नलगंज मण्डी समिति मे लिपिक के पद पर कार्यरत थे) उसके बाद परिवार मे एक सप्ताह के अन्दर रामू सहित चार मृत्यु हुई!
1.रामू की माता जी उम्र (80) वर्ष
2.रामू का भाई अश्विनी श्रीवास्तव उम्र (45) वर्ष
3.अश्विनी श्रीवास्तव की पत्नी उम्र (45) वर्ष
4.अश्विनी श्रीवास्तव का बेटा आशु श्रीवास्ताव उम्र (22) वर्ष विद्यार्थी जीवन !
रिपोर्टर करनैलगंज से
लाल मणि शुक्ला