आजमगढ़ : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है महाराष्ट्र यूपी दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से बीकानेर कर्फ्यू लगाया जाएगा । इसके तहत शनिवार रात 8:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7:00 बजे तक पूरे राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगेगा इसके पहले मुख्यमंत्री के द्वारा 15 मई तक पूरे प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक पूर्ण बंदी घोषित की गई थी । बिना मास्क लगाए दुकानों पर सामान ना दिए जाने तथा मास्क ना लगाने पर ₹10000 तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। विशेषज्ञों की राय है कि वीकेंड कर्फ्यू की वजह से राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है। राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि हम राज्य में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाएंगे इस समय जरूरी है कि अधिक सावधानी बरती जाए राज्य में पूर्ण तालाबंदी लागू करने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में भी कैंट लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं शुक्रवार रात 8:00 बजे लगने वाले लॉक डाउन की वजह से स्थानीय बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली है। दुकान पर लोग दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी में जुटे हैं।