टी नटराजन घुटने की चोट के कारण बाहर- सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय 4 में से एक मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर कामय है.
बाएं हाथ के पेसर को ऑस्ट्रेलिया में घुटने में चोट लगी थी जो अब फिर से बढ़ गई है. वो IPL 2021 (RCB और KKR के खिलाफ) में केवल दो मैच ही खेल सके. खलील अहमद ने उनकी जगह ली है.
रिपोर्ट के अनुसार, नटराजन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए, बेंगलुरु) में रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे. बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के बाद घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उन्होंने पहले से ही काफी आराम किया है. पिछले महीने नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टी 20 आई में घुटने की परेशानी के कारण नहीं खेले थे.
नटराजन ने पिछले आईपीएल सीजन में काफी प्रभाव डाला था, जहां उनके यॉर्कर्स के कारण उनके खिलाफ डेथ ओवरों में स्कोर बनाने के लिए बल्लेबाजों को मुश्किलें पैदा हुई. उसके बाद उनके जीवन ने एक बड़ा मोड़ लिया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया, लेकिन उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए पदार्पण किया. कुल मिलाकर, उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट, दो वनडे और चार T20I खेले हैं.