केकेआर के कप्तान इयॉन मोर्गन की एक गलती पड़ी भारी, 12 लाख का हो सकता है जुर्माना

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 21अप्रैल को खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन पर 12लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराध से संबंधित उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध है इसे देखते हुए बतोर कप्तान इयोन मोर्गन पर 12लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

केकेआर के लिए अभी तक ये सीजन खास नहीं रहा है। टीम को चार मैचों में से तीन में हार मिली है। केकेआर के अभी 2प्वॉइंट है और वो प्वॉइंट टेबल पर छठें नंबर पर है। मोर्गन पर ये जुर्माना पहली बार उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी ना करने की वजह से लगाया गया है। अगर वो इस सीजन में दूसरी बार से गलती करेंगे तो उन पर 24लाख का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा उनकी टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25फीसदी जुर्माना लगेगा, जो कि 6लाख से कम होगा।

बुधवार को मुंबई में खेले गए मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने ओपनर फाफ डु प्लेसिस के नॉटआउट 95 रन की बदौलत 3 विकेट पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया। 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के एक समय के 31 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद पहले रसेल ने और कमिंस ने तूफानी पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। रसेल ने 54 रन और कमिंस ने 66 रन की पारी खेली।