इस हफ़्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अहम फ़िल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, कुछ दिलचस्प वेब सीरीज़ भी रिलीज़ हो रही हैं। आइए, आपको बताते हैं कि कौन सी फ़िल्म या वेब सीरीज़ किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
23 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म साइना आ रही है। यह फ़िल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। साइना बॉलीवुड की पहली फ़िल्म है, जो एक महीने से भी कम अंतर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। अमोल गुप्ते निर्देशित साइना बैडमिंटन चैम्पियन साइना नेहवाल की बायोपिक है। फ़िल्म में मानव कौल साइना के कोच के रोल में नज़र आएंगे। इससे पहले परिणीत की द गर्ल ऑन द ट्रेन सिनेमाघरों के बजाए सीधे नेटफ्लिक्स पर आयी थी।
सोनी लिव पर 23 अप्रैल को काठमांडू कनेक्शन वेब सीरीज़ आएगी। इसकी कहानी एक रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास एक रहस्मयी कॉल आता है और उसके तार काठमांडू से जुड़े हैं। इस सीरीज़ में अमित स्याल और अक्षा पांडेय मुख्य भूमिकाओं में हैं
23 अप्रैल को एमएक्स प्लेयर पर हैलो मिनी 3 रिलीज़ हो रही है। इस सीरीज़ में मिनी की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। इस सीरीज़ में अनुजा जोशी लीड और मृणाल दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ है। इस सीरीज़ का निर्माण एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और गोल्डी बहल ने किया है।
24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रामप्रसाद की तेरहवीं रिलीज़ हो रही है। यह फ़िल्म पहली जनवरी को सिनेमाघरों में आ चुकी है। सीमा भार्गव पाहवा निर्देशित फ़िल्म पहले 31 मार्च को स्ट्रीम होने वाली थी, मगर किन्हीं कारणों से इसे रिलीज़ नहीं किया गया। पगलैट के साथ समानता के कारण फ़िल्म पिछले दिनों चर्चा में रही थी। पगलैट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी थी। रामप्रसाद की तेरहवीं में नसीरुद्दीन शाह समेत कई बेहतरीन कलाकार मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
ज़ी5 और ऑल्ट बालाजी पर 25 अप्रैल को वेब सीरीज़ हिज़ स्टोरी रिलीज़ होगी। यह वेब सीरीज़ समलैंगिता के विषय पर आधारित है। सीरीज़ में सत्यदीप मिश्रा, प्रियामणि और मृणाल दत्त मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे।