बांग्लादेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ने के बाद एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। संक्रमण बढ़ने के चलते जापान में भी इमरजेंसी लगाने की मांग उठने लगी है। बांग्लादेश में हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में पिछले तीन दिनों से हर चौदह मिनट पर एक कोरोना संक्रमित की मौत हो रही है। बढ़ते मरीजों और विशेषतौर पर मरने वालों की संख्या में तेजी आने पर बांग्लादेश ने पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। यह अगले सप्ताह भी जारी रहेगा। सरकार ने 5 अप्रैल से लॉकडाउन लगा रखा है। जापान में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण प्रदेश की सरकारों ने खुद ही इमरजेंसी लगाने की मांग शुरू कर दी है। ओसाका के गवर्नर ने राज्य में संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते दो सप्ताह तक इमरजेंसी लगाने की सरकार से सिफारिश की है।