ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर सोमवार की दोपहर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित अरखा बाजार की है जहां अरखा गांव निवासी रामदेव 50 वर्ष अपनी बाइक से मदारीगंज गये हुए थे और वापस घर लौट रहे थे तभी लखनऊ की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उसके बाद कुछ दूरी पर कार को रोक रहे पवन कुमार 40 वर्ष निवासी अरखा को भी कार ने टक्कर मार दी जिससे वो भी बुरी तरह घायल हो गये राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के ऊँचाहार सलोन मार्ग पर रोहनिया सीएचसी के सामने की है जहाँ राम बहादुर 57 वर्ष निवासी पूरे बलदू मजरे रोहनियां साइकिल से घर से हनुमानगंज पुल स्थित अपनी कपड़े की दुकान पर जा रहे थे तभी बाइक ने उनकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से हालत बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे जिसमें गंभीर रूप से घायल रामबहादुर यादव को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।