रायबरेली: कोतवाली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे गौतमन मजरे जोहवा नटकी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक किसान की झोपड़ी में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है जब घर के सभी सदस्य घर के बाहर थे और अचानक सार्ट सर्किट की वजह से घर मे आग लग गयी आग की लपटों ने झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे गौतम मजरे जोहवा नटकी गांव निवासी शिवमंगल के घर में अचानक आग लग गयी आग लगने से घर मे रखा हुआ खाने पीने का सामान कपड़े गहने साइकिल मोटरसाइकिल सहित गैस सिलेंडर जलकर राख हो गया अचानक लगी आग की घटना से चीख-पुकार सुनकर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने किसी तरीके से आग पर काबू पाने की कोसिस की लेकिन आग से घर मे रखे हुए गैस सिलेंडर की वजह से ग्रामीण आग को बुझाने के लिए करीब नहीं पहुंच सके ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी है ग्रामीणों की मानें तो आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है लेकिन आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बता रहे है । इस बाबत उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि आग की घटना की जानकारी मिली है घटना स्थल पर लेखपाल को भेजकर पीड़ित के हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है जिससे पीड़ित व्यक्ति को उसके नुकसान का मुवावजा दिलाया जा सके ।