डलमऊ /रायबरेली: जनपद में बढ़ रहे कोरोनावायरस की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर डलमऊ तहसील क्षेत्र में 35 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसमें इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर
बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई होगी साथ ही बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना वसूला जाएगा। उप जिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने समस्त क्षेत्रवासियों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार शाम 8:00 बजे से कर्फ्यू घोषित किया गया है वहीं रविवार पूरे दिन लाक डाउन रहेगा सोमवार सुबह 6:00 बजे से पाबंदी हटेगी इस दौरान यदि कोई शख्स बेवजह बाहर घूमते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी साथ ही करोना प्रोटोकाल तोड़ने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। एसडीएम ने सख्त निर्देशों में अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि शासन द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन हो बेवजह घूम रहे लोगों के साथ शक्ति की जाए केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सारी सेवाएं बंद रहेगी लोगों के आने-जाने पर पूर्णतया पाबंदी रखी जाएगी बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान कर कड़ाई से जुर्माना वसूला जाएगा क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की है कि करोना प्रोटोकॉल का सभी लोग पालन करें प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा सकती है।