केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन देश और राज्य के शीर्ष नेताओं ने रोड शो और रैलियां कीं। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा भीड़ के साथ चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद 140 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकतर स्थानों पर अंतिम चुनाव प्रचार में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
स्थानीय भाषा में ”कोट्टीकलशम के नाम से मशहूर अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में हर राजनीतिक दल ने अपने शो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थकों को जुटाकर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की और कुछ स्थानों पर पटाखे छोड़े।