बज गई ओलंपिक की घंटी, गुजरी ओलंपिक टॉर्च

कोरोना वायरस महामारी के साए में ओलंपिक के शुरू होने में बुधवार से 100 दिन शेष रह जाएंगे। इन खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में जुलाई में होना है। यह खेल पिछले साल आयोजित होने थे, लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) और आयोजकों ने इसे इस साल तक के लिए स्थगित कर दिया था।

कोरोना को लेकर जापान की सरकार भी चिंतित है और सफल ओलंपिक कराना उनके लिए चुनौती है। जापानी न्यूज एजेंसी क्योडो ने एक सर्वे कराया था जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा जापानी चाहते हैं कि ओलंपिक खेल देरी से शुरू हो या फिर से इसे रद कर दिया जाए।

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण टोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले ओसाका में मंगलवार को लगभग खाली पड़े पार्क से गुजरी। अधिकांश धावक बस से पार्क में पहुंचे और छोटी दूरी तय की। उनके साथ सुरक्षा अधिकारी भी थे और पीछे एस्कॉर्ट वाहन चल रहा था। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता जापानी महिला तैराक आया तेराकावा टॉर्च लेकर पार्क में घूमीं।