इटावा: भूसा भरे कूप में लगी आग

इटावा/भरथना- खेत मे रखे भुस के कूप में आग लगने ने हड़कंप मच गया,पीड़ित सहित ग्रामीणों में आग पर काबू पाया,वही बाद में सूचना पर दमकल मशीन सहित कर्मी पहुँचकर सुलग रहे कूप व खेत में लगे फसल के अवशेष पर पानी डालकर बुझाया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैतुपुर के नजदीक स्थित गांव के लाखन सिंह पुत्र दरबारी लाल के खेत मे रखे भूसा भरे कूप में मंगलवार की दोपहर ढाई बजे करीब आग सुलगती देख कर पीड़ित सहित अन्य ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए,आग पर काबू पाने से पहले कूप में भरा लगभग 20 कुंतल भूसा जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर फायर बिग्रेड मशीन व उसके कर्मी भी मौके पर पहुचे जिन्होंने सुलग रहे कूप व खेत मे कटी फसल के अवशेष पर पानी डाला गया,घटना में लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान होना बताया गया।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भानु ने मौका मुआयना किया।

तहसील रिपोर्टर अनुज यादव

Mob,9536226204: