बाराबंकी: जनपद की जनता विकास परक ताकतों को मजबूत करने का कार्य करें। धर्म वाद व संकीर्ण वादिता के चलते भाजपा से जनता निराश है और समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। सपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।उक्त विचार आज सपा कार्यालय में सपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राम सागर रावत ने व्यक्त किए।पूर्व सांसद रामसागर रावत ने कहा कि लोकतंत्र में पंचायत चुनाव का अपना महत्व है। पंचायत चुनाव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होता है। भाजपा की सरकार पंचायती व्यवस्था को ध्वस्त कर मनमानी करना चाहती हैं। सपा समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव के गुर बताते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जो भी प्रत्याशी जनता के बीच सुख दुख में साथ रहेगा वह लंबे समय तक राजनीति करेगा। राजनीति को जनसेवा के भाव से सभी को लेना चाहिए ।वर्तमान समय में राजनीति को गंदा करने का कार्य भाजपा ने किया है। जिला पंचायत चुनाव में जनता को भाजपा का सूपड़ा साफ कर देना चाहिए ।सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज ने उपस्थित सभी प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र की प्रखर पक्षधर है, पार्टी के सभी समर्थित प्रत्याशी जनता से जुड़े हुए लोग है, इनके जीतने से पार्टी में नए उत्साह का संचार होगा।सपा जिला उपाध्यक्ष मो सबाह के संचालन में इस बैठक को संबोधित करने वालों में सपा कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, सपा सचिव जसवंत यादव, डॉ राजेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी, अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शांतिओम आदि प्रमुख थे ।इस अवसर पर फतेहपुर प्रथम से सपा समर्थित प्रत्याशी साजिदा बेगम, फतेहपुर द्वितीय संजय यादव, फतेहपुर तृतीय पर आरती वर्मा, चतुर्थ फतेहपुर पर असगर अली, फतेहपुर पंचम पर चंदन सिंह, निंदूरा प्रथम पर मोहम्मद अशफाक, द्वितीय पर आरती यादव ,दरियाबाद प्रथम पर जैसी राम रावत, दरियाबाद द्वितीय पर शिव भजन गौतम, तृतीय पर शैल भारती, बनीकोडर द्वितीय पर चक्खन यादव व सूरतगंज चतुर्थ पर कमला देवी ने संयुक्त रूप से नामांकन किया।
संवाददाता: अंकित यादव