डलमऊ: होशियार अगर आप किसी की मदद करने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाइये क्योंकि डलमऊ पुलिस आप को दर्द दे सकती है। जी हां ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां पुलिस ने सिर्फ इसलिये कार्यवाही की है कि दो भाइयों के बीच हो रही लड़ाई को शांत करा रहा था जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे वल्ली पोस्ट भीमगंज निवासी श्यामलाल पुत्र राम दुलारे व राजन पुत्र राम दुलारे के बीच मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी। कहासुनी होते-होते दोनों भाइयों में विवाद होने लगा। तीसरा भाई पुत्तन उर्फ यशवंत कुमार पुत्र राम दुलारे विवाद को शांत कराने लगा। मामला शांत हो गया था कुछ देर के बाद राजेंद्र कुमार की पत्नी शिव कुमारी ने पीआरबी को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने लड़ाई झगड़ा कर रहे लोगों के साथ शांत करा रहे व्यक्ति को भी कोतवाली ले आई और दूसरे दिन 151 में विवाद करने वालों के साथ साथ शांत कराने वाले व्यक्ति को भी 151 की कार्रवाई कर दी है विवाद करने वाले व शांत कराने वाले लोग ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोतवाली प्रभारी ने डंडे से तीनों लोगों को मारा पीटा है सवाल यह उठता है कि अगर कहीं पर कोई विवाद हो रहा है तो क्या दूसरे की कोई मदद नहीं कर सकता है और अगर मदद कर सकता है तो पुलिस ने तीसरे व्यक्ति का 151 में चालान क्यों किया और अगर चालान कर भी दिया था तो पुलिस को मारने का हक किसने दिया।