छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,098 नए मामले आए। जबकि 123 मरीजों की मौत हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि केंद्र की ओर से उपलब्ध कराये गये वेंटिलेटर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और इस बारे में केंद्र सरकार को अवगत करा दिया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा इसकी रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को इलाज में ज्यादा वित्तीय भार ना पड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, रेमडेसिवीर इंजेक्शन सहित अन्य दवाइयों पर जीएसटी की दर कम करने का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र द्वारा जो वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं, वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और इस बारे में केन्द्र सरकार को अवगत करा दिया गया है।