कोरोना की मार : अकेले दक्षिण एशिया में 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में कहर ढहा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस के मरीज एक करोड़ पचास लाख से ज्यादा हो गए हैं। भारत में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना एक लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही भारत टीके की कमी से भी जूझ रहा है। दक्षिण एशिया के देशों भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका में दुनियाभर के मुकाबले 11 फीसदी संक्रमण के मामले और छह फीसदी मौतें हुई हैं। इस क्षेत्र में विश्व की 7.59 अरब लोगों की आबादी का 23 फीसदी है।

भारत सर्वाधिक कोरोना के मामलों में तीसरे नंबर पर है। वहीं दक्षिण एशिया में लगभग 84 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस और मौतें भारत में हुई हैं। भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, यहां पिछले 24 घंटों में लगभग 145,384 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो दुनिया में संक्रमित होने की सबसे तेज दर है।