कोरबा: नई तिथि घाेषित हाेने तक थाने में रहेगी सामग्री-कक्षा 10वीं के बांट रहे थे प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिका, परीक्षा हो गई स्थगित

छत्तीसगढ़ कोरबा -:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10 वीं और 12 वीं बाेर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र और उत्तरपुस्तिका के साथ गाेपनीय सामग्री का वितरण शुक्रवार काे साडा कन्या स्कूल टीपी नगर में किया गया। सुबह से ही केन्द्राध्यक्ष व प्राचार्य कर्मचारियाें के साथ सामग्री लेने पहुंच गए थे।

इसी बीच कक्षा 10 वीं बाेर्ड परीक्षा के स्थगित हाेने की सूचना आ गई। इसके बाद भी 284 परीक्षा केन्द्राें के लिए गाेपनीय सामग्री बांटी गई। नई तिथि आने तक सामग्री थानाें में सुरक्षित रखेंगे। कक्षा 10 वीं बाेर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू हाेने वाली थी। कक्षा 12 वीं बाेर्ड की परीक्षा 3 मई से है। जिले में 284 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। गाेपनीय सामग्री बांटने जिला शिक्षाधिकारी सतीश पांडेय के साथ ही नाेडल अफसराें की टीम साडा कन्या स्कूल टीपी नगर सुबह से ही पहुंच गई थी।

एक-एक स्कूल काे छात्राें की संख्या के हिसाब से उत्तरपुस्तिका और प्रश्न-पत्र बांटा गया। सामग्री पहुंचाने के लिए पुलिस बल के साथ ही बसाें की व्यवस्था की गई थी। शाम तक सभी केन्द्राें की गाेपनीय सामग्री थानाें में पहुंचा दी गई। अब परीक्षा के लिए नई तिथि का इंतजार करना पड़ेगा। जिला शिक्षाधिकारी के मुताबिक कक्षा 12 वीं की परीक्षा स्थगित नहीं हुई है। माशिमं के सचिव प्राेफेसर वीके गाेयल ने कहा समयानुसार आगे निर्णय लेंगे।

कक्षा 10 वीं में 23, 572 ताे कक्षा 12 वीं में 12,678 छात्र
कक्षा 10 वीं बाेर्ड परीक्षा के लिए 23 हजार 572 छात्राें काे पात्रता दी गई है। कक्षा 12 वीं बाेर्ड परीक्षा के लिए 12 हजार 678 छात्र हैं। कुल 36 हजार 450 छात्र बाेर्ड परीक्षा में शामिल हाेंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई थी। काेराेना संक्रमण काे देखते हुए 181 सरकारी और 103 निजी स्कूल काे परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जांच दल भी गठित हाे चुका है।