दूध कब और कैसे पीना चाहिए-
दूध हड्डियां मजबूत करता है। कैल्शियम की मात्रा को पूरा करता है। दूध हमेशा रात को पीना चाहिए। लेकिन शाम को खाना खाने के 2 घंटे बाद गुनगुना दूध पीना चाहिए। ध्यान रहे दूध हमेशा खड़े हो कर पिया जाता है। इससे हाजमें की दिक्कत नहीं होती है। साथ ही खड़े हो कर दूध पीने से घुटने खराब होने का डर नहीं रहता है, कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। यह आपकी स्किन के लिए भी काफी गुणकारी होता है।
पानी कब और कैसे पिना चाहिए_
आपको भी यही लग रहा होगा कि पानी तो हम रोज ही पीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पानी गलत तरीके से पीने से घुटने की समस्या बढ़ने लगती है। खड़े होकर पानी पीने से सीधे हमारे पेट पर प्रेशर बनता है और इसोफेगस से होकर पानी प्रेशर के साथ पेट में जाता है। जिससे पेट के आसपास मौजूद तंत्र और मांसपेशियों पर इसका असर पड़ता है। इससे शरीर के बायोलॉजिकल सिस्टम पर असर पड़ता है। इसलिए ध्यान रहें जब भी पानी पीए हमेशा बैठकर पीए।
कई बार पानी को एक ही सांस में पी जाते हैं या ऊपर से गट-गट कर के पीते। ऐसा करके आप बीमारियों को बुलावा देते हैं। ध्यान रहे पानी हमेशा बैठकर और एक-एक सीप के साथ पीना चाहिए।