कालपी (जालौन): दरगाह परिसर मे प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

कालपी (जालौन):शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह की मौजूदगी मे खानकाह मुहम्मदिया प्रबंध समित के सदस्यो की मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमे आगामी दिनों मे होने वाले उर्स को लेकर चर्चा की गयी।
दरगाह परिसर मे आयोजित हुई बैठक मे संस्था के अध्यक्ष हाजी मदे खान, सेक्रेटरी कल्लू खा चाचा, कोषाध्यक्ष शौकत खा प्रबंधक तौकीर खान रज़ा आदि ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्था के सदस्यो ने अवगत कराया कि बीते दिनों संपन्न हुई प्रबंध समिति की बैठक मे निर्णय लिया जा चुका है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के के कारण 9,10 तथा 11 अप्रैल को होने वाले खानकाह मुहम्मदिया के सालाना उर्स मे कार्यक्रमों को निरस्त किया जाता है। चूकि दरगाह परिसर जाय रिनो के लिये सुबह 6 से रात 8 बजे तक खुली रहती है। उर्स के प्रतीक के रूप मे 11 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल की रस्म मे क्षमता के मुताबिक जायरिन दरगाह मे आते जाते रहेंगे जिसमे सोशल डिस्टेंस तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जायेंगा। बैठक मे प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह ने भरोसा दिलाया कि शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता प्रबंध रहेंगे। अगर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होंगी तो उसका तत्परता पूर्वक निदान किया जायेंगा। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष कमर अहमद, वार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्,रेहान रजा आदि लोग भी शामिल रहे।