उमरिया: खबर प्रकाशित होने से पहले ही आग बुझाई गई

उमरिया: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम चांदपुर के वन विकास निगम के सागौन प्लांटेशन में आग लग गई. उपलब्ध तस्वीरों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आग सुबह से लगी होगी किन्तु मौके पर किसी भी निरीक्षक या चौकीदार के मौजूद न होने पर यह ज्ञात कर स्पष्ट नहीं है.
गाँव से लगे 6 Km दूर वन नाका अखडार में मौजूद फारेस्ट रेजर रवि पांडेय ने बताया कि वन विकास निगम के वनों का दायित्व उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता इसलिए उनके द्वारा कोई भी कदम उठा पाना संभव नहीं है. वहीं जब DFO उमरिया से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि वन विकास निगम के वनों की जिम्मेदारी उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती.
अंततः जब अंततः चंदिया वन नाका में पदस्थ अधिकारी अर्पित मैराल से बात हुई तो उन्होंने अस्वासन दिया की वन विकास के नगम उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है किंतु संबंधित वन रक्षक और चौकीदार को मौके की जानकारी दे दी जाएगी.

इस मामले की खबर प्रकाशित होने से पहले ही आग बुझाई गई और इलाके के वन्य जीव और वनस्पति को बचाने के उद्देश्य से आग पर नियंत्रण पाया गया.

कंचन साहू दस्तक 24