उमरिया: जनपद में फिर एक बार कोरोना का ग्राफ ऊपर उठता देखा गया. कल 14 नए मामले सामने आए.कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा कई प्रकार की मुहिम शुरू हैं. हाल ही में पड़ोसी जिला शहडोल में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो गई है.ऐसी स्थिति को देखते हुए उमरिया जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना के कहर को देखते हुए मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ अधिनियम 1949 की धारा 71(1) 71(2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करने की बात कहि है.
जानकार कहते हैं कि दरअसल कोविड वैक्सीन के आने के बाद लोग लापरवाह हो गए हैं. लापरवाही की वजह से लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग उतनी संजीदगी से नहीं कर रहे हैं और इसका असर कोरोना के बढ़ते मामलों में देखा जा सकता है.
सवांददाता: कंचन साहू