उमरिया: टेराकोट के शिल्पकारों का प्रशिक्षण सम्पन्न

चंदिया: दिनांक 30/03/2021 बुधवार आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के सपनों को साकार बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश खाड़ी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना (उन्नत हुनर सशक्त कला) के तहत टेराकोट के शिल्पकारों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है. प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षारथियों द्वारा तैयार विभिन्न सजावटी टेरा कोट एवं मिट्टी की सामाग्री को पकाने की विधि सिखाई जा रही है. प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है. जिसका समापन आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के सपनों को साकार बनाने के उद्देश्य टेराकोट शिल्पी हो रहे हैं कला मे पारंगत. मध्य प्रदेश खाड़ी ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रशिक्षण आयोजित कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ.

सवांददाता: गुड्डू कुशवाहा