बिरसिंहपुर पाली/उमरिया :- तहसील में आगामी होली के त्यौहार को लेकर आज शांति समिति बैठक आज संपन्न हुई जिसमें प्रशासन व नगर के जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध नागरिकों के साथ आगामी होली के त्योहार को लेकर बैठक में दिशा निर्देश दिया गया कि कोरोना जैसी महामारी से बचते हुए शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार मनाया जाए एसडीएम नेहा सोनी व एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट ने बताया इस बार होली का त्यौहार मेरा घर मेरा त्यौहार के तर्ज पर इस बार होली का त्यौहार मनाया जाए अनावश्यक भीड़ भाड़ न लगाये। होली त्यौहार को लेकर जो भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिये गए गाइड लाइंस का पालन करते हुए होली अपने घर मे ही रहकर होली मनाए पाली प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जन-जन तक पहुँचकर जागरूता करने का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम नेहा सोनी एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट तहसीलदार, अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी, आरके धारिया नगर पालिका अध्यक्ष, ऊषा कोल, बहादुर सिंह, अधिवक्ता सुशांत सक्सेना, बबलू अवधिया, समाजसेवी नवल पालीवाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, राशिद मामू, तमीम खान, पार्षद सिया बाई कोल, पार्वती बैगा व समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।