तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा है कि अन्नाद्रमुक के प्रत्याशी आइएसआइ प्रमाणित हैं जबकि द्रमुक के प्रत्याशी डुप्लीकेट हैं। अन्नाद्रमुक प्रत्याशी और राज्य के मंत्री एमआर विजयभास्कर के पक्ष में करुर में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयभास्कर लोगों के लिए सहज स्वीकार्य हैं। अम्मा (जयललिता) ने उन्हें परिवहन मंत्री का पद दिया था। इस क्षेत्र में वह लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठाने के लिए काम कर रहे हैं। करुर अन्नाद्रमुक का गढ़ है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कई पार्टियों के दिवंगत नेता भुला दिए गए हैं, लेकिन हमारे नेता एमजीआर और जयललिता लोगों के दिलों में आज भी जीवित हैं। अपने काम और योजनाओं के कारण वे लोगों के दिल में बसे हुए हैं।’
पलानीस्वामी ने करुर क्षेत्र से द्रमुक प्रत्याशी सेंतिल बालाजी की निंदा की और उन्हें भ्रष्ट राजनेता बताया। उन्होंने कहा, ‘स्टालिन कहते हैं अन्नाद्रमुक ने भ्रष्टाचार किया, लेकिन सेंतिल बालाजी ने भ्रष्टाचार किया था जिस कारण अम्मा ने उन्हें दूर कर दिया था।’