उमरिया: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जन सुनवाई का कार्यक्रम पाली जनपद सभागार में आयोजित कर लोगों की समस्या सुनी

उमरिया: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आज मंगलवार जन सुनवाई का कार्यक्रम पाली जनपद सभागार में आयोजित कर लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र की निर्धन महिला पार्वती कोल निवासी वार्ड 5 पाली ने कलेक्टर को बताया कि बीते दिन उसके पति जियालाल कोल की मौत बीमारी के दौरान हो गई थी लेकिन सम्बंधित विभाग में पत्राचार के बाद भी शासन की योजनाओं से मदद नही मिली वही रेलवे कॉलोनी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री भागचंद सैनी की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई ने बताया कि उन्हें बीते करीब दो वर्षों से पेंशन नही दिया जा रहा जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। नगर पालिका के तीन अन्य लोगो ने सरकारी सड़क में मोहल्ले के एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करने,वार्ड 5 के निवासी द्वारा सड़क निर्माण कराने की मांग की गई ।
कलेक्टर ने निराकरण किये जाने सम्बन्धी मामले में सम्बंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि लंबे अंतराल के बाद पाली नगर में कलेक्टर द्वारा आयोजित जन सुनवाई के दौरान अल्प मात्रा में लोग कलेक्टर से रूबरू हो सके उसका मुख्य कारण यह था कि कलेक्टर द्वारा जन सुनवाई में निराकरण किये जाने की जानकारी जिम्मेदारों द्वारा आमजन को नही दी गई थी जिससे लोग अपनी समस्या निराकरण के लिए नही पहुँच सके। बहरहाल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी स्थानीय अधिकारियों को मौखिक निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने दफ्तरों में नियमित मंगलवार जन सुनवाई आयोजित कर लोगो की समस्या समाधान करें। इस आयोजन में प्रमुख रूप से पुलिस कप्तान विकास साहवाल एसडीएम नेहा सोनी तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय नायब तहसीलदार राजेश पारस सीएमओ आभा त्रिपाठी बीएमओ व्ही के जैन बीईओ राणा प्रताप सिंह महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा मौजूद रहे।