प्रयागराज -एफ0पी0ओ0 के रूप में संगठित होकर कार्य करने के इच्छुक कृषकों के लिए प्रशिक्षण/उद्दीपन कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन


प्रयागराज –
कृषक अप्रैल माह के द्वितीय बुद्धवार से अपनी इच्छा एवं सुविधानुसार कार्यक्रम में हो सकते हैं सहभागी उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कृषक उत्पादन संगठन (एफ0पी0ओ0) नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश/कार्य योजना जारी की गयी। कृषक उत्पादन संगठन (एफ0पी0ओ0) सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है एवं आगामी वर्षों में कृषि विभाग की योजनाओं यथा फार्म मशीनरी बैंक, दृष्टि योजनान्तर्गत बीज विधायन संयत्र, बीज उत्पादन कार्यक्रम तथा अन्य कृषि उपयोगी कार्यक्रमों में इन्हीं की सहभागिता रहनी है।
सम्प्रति जनपद में 34 एफ0पी0ओ0 स्थापित हो चुक हैं और इनमें से अधिकतर अच्छा कार्य कर रहे हैं तथापि इस कार्यक्रम को जनपद में और गति देने का निर्णय लिया गया है। जनपद में मुण्डेरा मण्डी स्थिति उप कृषि निदेशक कार्यालय कृषि भवन के सभागार में प्रत्येक महीने के दूसरे और चैथे बु़द्धवार को अपरान्ह् 1.00 बजे से ऐसे समस्त कृषकों के लिये प्रशिक्षण/उद्दीपन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जो एफ0पी0ओ0 के रूप में संगठित होकर कार्य करने के इच्छुक हैं। इस उद्दीपन कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा, गठन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड की जानकारी हेतु डी0डी0एम0 नाबार्ड, कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे साथ ही कृषकों को एफ0पी0ओ0 बनाने की सुगमता हेतु चार्टर्ड एकाउन्टेंट की सेवाएं एक ही स्थल पर उपलब्ध करायी जायेगीे। जनपद के ऐसे कृषक जो एफ0पी0ओ0 गठन/क्रियान्वयन के इच्छुक हैं, अप्रैल माह के द्वितीय बुद्धवार से अपनी इच्छा एवं सुविधानुसार इस कार्यक्रम में सहभागी हो सकते हैं।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858