इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. शनिवार को इटावा में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत मेहनत और भाग-दौड़ करते हैं इसमें कोई शक नहीं. लेकिन प्रदेश की नौकरशाही पूरी तरह से बेलगाम और भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसके चलते हर ओर हाहकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल, दवाई और बिजली के दामों मे इजाफा इस बात का संकेत है कि सरकार को कोई भी नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बिंदुओं को देखते हुए पार्टी नेताओं ने शनिवार को सांसदों के जरिये प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. सरकारी विभागों में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता.इपपीएसपी के प्रमुख ने कहा कि बीजेपी नेताओं की ओर से किये गए एक भी वादे पूरे नहीं हुए. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए कामों को अपना बताने वाले बीजेपी के नेता झूठ बोलने में सबसे आगे है. बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है, इससे हर वर्ग के लोग दुखी हैं. अधिकारी निरंकुश हैं, हर जगह रिश्वत लिए बगैर कोई कार्य नहीं हो रहा है. समूचे प्रदेश में व्यापक पैमाने पर यह वसूली कौन करवा रहा है, इसका राजफाश होना चाहिए. प्रदेश के थानों और तहसीलों में खुलेआम भ्रष्टाचार चल रहा है. ओवरलोड खनन की पासिंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. किस कदर इसमें वसूली हो रही है यह सब सरेआम है.शिवपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में कह रहे हैं कि ममता बनर्जी ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. 70 साल की बर्बादी को पांच साल में दूर कर देंगे. प्रधानमंत्री सात साल में कुछ नहीं कर पाए तो पांच साल में क्या कर लेंगे. उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी आगामी जिला पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों को उतारेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार हर हाल मे उतारेगी. उनकी कोशिश गैर-बीजेपी दलों को एकजुट कर के बीजेपी को रोकने की है.उन्होंने कहा कि बीजेपी बीते सात साल में देश में कुछ भी नहीं कर पाई है. जबकि वो दावे ऐसे करती है जैसे सब कुछ इन्हीं के काल में हुआ हो. शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे 2022 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर फिलहाल अखिलेश से कोई बात नही हुई है,