चंदिया /उमरिया: शुक्रवार संक्रमण का खतरा एक बार जिले में फिर बड़ता नजर आ रहा है। हर रोज जिले में कोरोना के मरीज मिल रहे है, चंदिया तहसील में भी 50 फीसद आबादी चेहरे पर मास्क नहीं लगा रही है। जिसकी वजह से कोरोना का खतरा और बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन अब फिर से मास्क न पहनने वालों पर सख्ती दिखाने के मूड़ में है, जिला प्रशासन की बैठक में खुली जेल का प्रस्ताव एक बार फिर रखा जाना चाहिए वहीं नगर की बाजारों में 70 फीसद लोग कोरोना से बेखौफ होकर मास्क पहने बिना ही घूमते नजर आते है, गोल बाजार,हाट बाजार, गांधी चौराहा, स्टेशन रोड़ गढ़ी प्रांगण पर लोग हर शुक्रवार को तहसील क्षेत्रवासी खरीददारी करने के लिए आते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग मास्क के बिना खरीदारी करते है।
तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी नगर परिषद् चंदिया सी एम् ओ राजेश मैहतेल, ने गुरूवार शाम को नगर के चौराहों पर कार्यवाही की थी एवं गांधी चौराहे से गढ़ी प्रांगण तक सभी दुकानदारों पर मिश्रा जी के द्वारा कार्यवाही कर छापेमारी की गई थी। जिसमें दुकानों से पॉलीथिन जब्त की गईं थीं और निर्देशों का पालन करने व ग्राहकों को मास्क पहनने के लिऐ प्रेरित करने हेतु भी समझाइश दी गई थी।
सवांददाता:गुड़ु कुशवाहा