प्रयागराज –शिक्षा का अधिकार अधिनियम अमल मे लाने के बाद गुणवत्तापूर्ण सपने को साकार बनाने के लिए भाजपा सरकार मिशन प्रेरणा जैसी महात्वा कान्छी योजना को लांच कर यो जना को अमली जामा पहनाने मे लगी है इसके लिए शिक्षकों व समुदाय के लोगों को एक सांथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है मिशन प्रेरणा का केन्द्र बिन्दु बच्चो के शैक्षणिक उन्नयन को लेकर दि0, 17/03/2021 दिन बुद्धवार को उच्च प्राथमिक बिद्यालय हाटा मांडा प्रयागराज के प्रांगण मे प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ज्ञानोत्सव समारोह का आगाज सरस्वती की पूजा अर्चना के सांथ शुरु किया गया और समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और बच्चियों के द्वारा शैक्षणिक अभियान के तहत सरस्वती बंदना गीत का भी प्रदर्शन किया गया तथा समारोह में अनेको प्रकार की समस्याओं का सामना करने के लिए भी प्रकाश डाला गया समारोह कार्य क्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की है कि जो अथक परिश्रम कर बच्चो व बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में शिखर पर पहुँचाने के कार्य में लगे हुए हैं जिससे विधान सभा कोरांव प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में अग्रणी होगा और उन्होंने यह भी कहा कि साक्षरता ही देश के बिकाश को परिलक्षित करती है जबकि पूरा शिक्षक समाज सभी वर्ग के बच्चो के लिए समर्पित है प्रेरणा ज्ञानोत्सव के दौरान उपरौध क्षेत्र के सम्पूर्ण इलाके के तमाम गाँओ से आए अभिभावकों को शैक्षणिक उन्नयन हेतु सरकार की गति विधियों से अवगत कराया गया और बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए सबके सहयोग की अपील की गई आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल तथा बिशिष्ठ अतिथि संतोष कुमार मिश्र डाफ्ट प्राचार्य प्रयागराज व खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार सिंह, संयोजक मनोज कुमार सिंह व सभी arp मांडा व सभी मांडा ब्लाक के प्रधानाध्यापक, सूरज कुमार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, परमानन्द सिंह, दीपक राय, आदि,और आम जनता के सांथ,सांथ उपरौध क्षेत्र माण्डा के सभी बरिष्ठ व गणमान्य लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858