आज बहराइच जिले के संविलियन विद्यालय परसिया आलम में, भारत की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर, आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संगोष्ठी ,सेमिनार का आयोजन स्वतंत्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका पर प्रकाश डाला गया , इसी बीच यहां समस्त छात्र,-छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता हुई . जिसके विषय भी स्वतंत्रता से सम्बंधित रहे. कार्यक्रम के दौरान चौरा चौरी शताब्दी महोत्सव के ,लोगो का उपयोग भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया . इस अवसर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सैनी , नवल कुमार पाठक,संध्या रानी,अनुपम जैसवाल, अनिल कुमार एवम अभिभावक गण उपस्थित रहे.
सवांददाता: उमा प्रसाद कुशवाहा