गुजरात के अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज आइ सी सी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मेजबान भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड के कोच का मानना है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर अक्षर पटेल और आर अश्विन की जोड़ी ने उनके जीवन को काफी ज्यादा मुश्किल कर दिया है।
चार मैचों की सीरीज के दौरान अक्षर पटेल ने 27 विकेट अपने नाम पर किए इसके साथ ही आर अश्विन ने भी 32 32 विकेट हासिल किए थे। आर. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज के दौरान 32 विकेट पूरे करते हुए, आठवां मैच ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम पर किया। अक्षर पटेल और आर अश्विन के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी काफी प्रशंसा की।
क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि,
‘दोनों ही खिलाड़ियों ने हमारे जीवन को काफी कठिन बना दिया है। भारत ने हमें खेल के दौरान बाहर कर दिया। इन सबके चलते भारतीय क्रिकेट टीम इस श्रेया की काफी हकदार भी है। हम जीत हासिल करना चाहते थे, जिसके लिए पहले टेस्ट में कड़ी मेहनत भी की थी। पहले टेस्ट मैच के दौरान हमने जीता भी लेकिन फिर भी बाद में भारत ने आखिरी तीन टेस्ट मैच में वापसी की’।
आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप दौरान इंग्लैंड की टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी, जिसको लेकर कोच सिल्वरवुड कहते हैं कि, ‘यहां पर खेलने और जीत हासिल करने के लिए यह काफी मुश्किल जगह है। इतिहास में हमें समय-समय पर पता चला है कि, सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि कई अन्य टीमों के लिए भी यहां पर जीत हासिल करना काफी मुश्किल काम है’।
बता दें कि, न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही फाइनल तक का सफर तय कर लिया था। अब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा।