बदायूं: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में आज ब्लॉक सहसवान के ग्राम कुंआडाडा में सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यक्रम हुआ . यहां पर एन आर एल एम के ब्लॉक मैनेजर तथा इंडिया की विकास अश्व कल्याण समिति के अध्यक्ष ने मिलकर एक ग्राम संगठन उड़ान प्रेरणा महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन करके महिलाओं के हित में तथा उनके सम्मान में और समाज में नारी शक्ति का रूप प्रदर्शित करके विस्तार से बताया. विकास अशोक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ एन पी एस सैलानी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला का दर्जा के रूप में वह मां है, वह बेटी है, वह बहनों को कभी पत्नी है. वह जीवन के हर सुख दुख में शामिल है. वह शक्ति है. वह प्रेरणा है. वहीं पर ब्लॉक मैनेजर आफताब आलम ने कहा की बेटी, बहू, मां बनकर सारे सुख दुख हो सहकर अपने सब फर्ज निभाती है. तभी तो नारी कहलाती हैं. विदेशों में रूस में वर्ष उन्नीस सौ आठ से महिला दिवस के रूप में मनाया गया. अमेरिका में 28 फरवरी उन्नीस सौ नौ को मनाया गया 1910 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का दर्जा महिलाओं को सम्मान बराबरी और समाज में हर प्रकार के सम्मान को लेकर के चर्चा की गई. उसके बाद 8 मार्च को महिलाओं को वोट देने का अधिकार पूर्ण रूप से मिला. वहीं से 8 मार्च को महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. महिलाओं को समाज में इज्जत सम्मान बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए . इस मौके पर सीनियर सीआरपी गंगा देवी, मिथिलेश कुमारी तथा समीउद्दीन और ग्राम प्रधान शीला विनीता धारामवती सहित तमाम महिला एवं पुरुष गण मौजूद रहे.
सवांददाता: नेत्रपाल सैलानी